शिमला में हल्की, ढली-छराबड़ा में भारी ओलावृष्टि

By: Mar 8th, 2023 12:19 am

शहर की सडक़ें हुई सफेद; फिसलन बढऩे से कुछ देर के लिए लगा जाम, कई क्षेत्रों में हुई बारिश

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
राजधानी में जहां हल्की ओलावृष्टि हुई तो वहीं ढली-छराबड़ा के मध्य भारी ओलावृष्टि हुई और दिन में ही अंधेरा छा गई। रिज में भी हल्के ओले पड़े और लोगों को छातों का सहारा लेना पड़ा। जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला में मंगलवार दोपहर बाद हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश दो मिलीमीटर दर्ज हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आगामी छह दिन तक प्रदेश के सभी भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। विभाग के अनुसार आठ से 13 मार्च तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

इससे तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। शिमला में दोपहर बाद मौसम के अचानक करवट लेने से शिमला के उपनगर ढली, मशोबरा, छराबड़ा और कुफरी के आसपास के कुछेक इलाकों में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। वहीं अपर शिमला के ठियोग समेत कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई, जबकि शिमला में हल्की बारिश हुई। ढली से छराबड़ा के बीच भारी ओलावृष्टि के बाद सडक़ पर इसकी चादर सी बिछ गई। इससे गाडिय़ां भी फिसलनी शुरू हुई और कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम भी हो गया। उधर, ठियोग व आसपास के कई क्षेत्रों में बारिश के बाद किसानों-बागबानों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि प्रदेश में इस बार विंटर सीजन में सामान्य से लगभग 40 प्रतिशत और पहली मार्च से छह मार्च तक 80 फीसदी कम बारिश-बर्फबारी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App