मंडी के प्राकृत पाठक को ओरेकल आईटी कंपनी में 65 लाख का पैकेज, बीटेक फाइनल का स्टूडेंट है बल्ह का होनहार

By: Mar 20th, 2023 9:18 pm

आईआईआईटी दिल्ली में बीटेक फाइनल ईयर का स्टूडेंट है बल्ह का होनहार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— मंडी

मंडी जिला के बल्ह के मूल निवासी प्राकृत पाठक ने बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। आईआईटी दिल्ली में अंतिम वर्ष के छात्र प्राकृत को नामी ओरेकल आईटी कंपनी में 65 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले प्राकृत पाठक मूल रूप से नागचला के रहने वाले हैं। उन्होंने अगर अपने करियर की शुरूआत के लिए विदेश का चयन किया होता, तो उन्हें कंपनी ने एक करोड़ रुपए के सालाना पैकेज की पेशकश की थी। प्राकृत वर्तमान में आईआईआईटी दिल्ली में बीटेक के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। प्राकृत ने 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई सेंट पीटर्स एकेडमी पटियाला से की है, जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल पटियाला से 11वीं और 12वीं की परीक्षा पास की। उन्होंने एनटीएसई नेशनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन और आरएमओ रीजनल मैथ्स ओलंपियाड कै्रक किया।

उन्होंने जेईई मेन्स में 99.75 प्रतिशत और जेईई एडवांस में एआईआर 6465 हासिल किए थे। वह आईआईटी गुवाहाटी में चयनित हुए, लेकिन वह कम्प्यूटर साइंस को आगे बढ़ाना चाहते थे, इसलिए सीएसई शाखा के लिए आईआईआईटी दिल्ली को चुना। प्राकृत ने का कहना है कि शुरू में उन्हें कोडिंग और प्रोग्रामिंग के बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन फि र कड़ी मेहनत की औरहैशकोड में ग्लोबल रैंक 553 और एआईआर 90 हासिल किया। उन्होंने कहा कि ओरेकल एक बहुराष्ट्रीय कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी निगम है, जो जावा जैसे सॉफ्टवेयर उत्पादों और सेवाओं के लिए सबसे अच्छी तरह से जाना जाता है। प्राकृत के पिता राजेश पाठक और माता नीलम पाठक ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही मेहनती रहा है। उसकी इस उपलब्धि ने हमें गौरवान्वित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App