मेरे यहां दफ्तर नहीं खुले, फिर भी जीता, बजट चर्चा के दौरान अनिल शर्मा ने अपनी पार्टी पर भी कसा तंज

By: Mar 22nd, 2023 12:08 am

राकेश शर्मा — शिमला

मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने कहा है कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में उनकी विधानसभा में संस्थान नहीं खोले गए, लेकिन इसके बावजूद वे चुनाव जीतकर फिर से विधानसभा में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान खोलना ही किसी भी राजनीतिक दल के लिए जीतने का इकलौता मूलमंत्र नहीं है। अनिल शर्मा बजट चर्चा के दौरान अपना वक्तव्य सदन में रख रहे थे। उन्होंने कहा कि 53 हजार 413 करोड़ रुपए के बजट में 37 हजार 999 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्ति दर्शाई गई है, जबकि 42 हजार 404 करोड़ रुपए खर्च दिखाया गया है। मौजूदा समय में सबसे ज्यादा राजस्व वेतन और पेंशन पर खर्च हो रहा है। ऐसे में यह देखने की जरूरत है कि ओपीएस के लिए कितने साधन सरकार के पास बच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पर गारंटियां भारी पड़ रही हैं। महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह कैसे देंगे, यह भी तय नहीं है। चुनाव से पहले कई महिलाओं से आवेदन भर लिए गए थे। उन्होंने कहा कि 125 यूनिट बिजली फ्री देने से 600 करोड़ रुपए बतौर सबसिडी बिजली बोर्ड को देने पड़ रहे हैं, जबकि राज्य सरकार ने इसे 300 यूनिट बिजली फ्री करते हैं, तो यह सबसिडी 1600 करोड़ रुपए हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली फ्री के मामले में दिल्ली का फार्मूला हिमाचल में अपना लिया, लेकिन इस बात को भूल गए कि दिल्ली में आय के साधन ज्यादा हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App