नहीं मिल रही बढ़ी हुई पेंशन, जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मांगा हक

By: Mar 5th, 2023 10:44 pm

कार्यालय संवाददाता-कांगड़ा

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच जिला कांगड़ा की बैठक चमन लाल पुंडीर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें बलरामपुरी प्रदेश अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुख मांग यह रही कि पहली जनवरी 2016 के उपरांत हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मुख्य कार्यालय द्वारा अभी तक नए वेतनमान में बढ़ी हुई पेंशन जारी नहीं की है और न ही उनके वित्तीय लाभ आज तक जारी किए गए जिसमें सभी प्रदेश सेवानिवृत्त कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है, जिसकी सारी जिम्मेदारी लापरवाही मुख्य कार्यालय में बैठे हुए शीर्ष अधिकारियों की है जिनकी वजह से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपने हक की लड़ाई लडऩे के लिए मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने निगम प्रबंधन को अंतिम चेतावनी दी है कि पहली जनवरी 2016 के पश्चात हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बढ़ी हुई पेंशन का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए अन्यथा विवश होकर सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा मुख्य कार्यालय का घेराव किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम प्रबंधन की होगी। बैठक में गामिभर चंद अड्डा संवाहक तथा मुकेश कटोच संवाहक के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सर्व रमेश सचिव जिला कांगड़ा राम, बृजपाल, सुभाष, संसार, दिनेश, मोहनलाल, कस्तूरी, विद्या तथा कृष्णा इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App