विशेष

अब धर्मशाला में मिलेगी जेएनयू की डिग्री, एसआईएचएम-जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में करार

By: Mar 2nd, 2023 10:02 pm

सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला

स्टेट इंस्टीटच्यूट ऑफ होटल मैनजमेंट (एसआईएचएम) के अंतर्गत पढ़ाए जा रहे होटल मैनेजमेंट में विभिन्न प्रकार के स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में डिग्री प्रदान करने के लिए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) व एनसीएचएम के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से सभी नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनजमेंट एंड कैटरिंग टेक्रोलॉजी एनसीएचएमसीटी पाठयक्रमों में विद्यार्थियों को एसआईएचएम की ओर से जेएनयू से मान्यता प्राप्त डिग्री प्रदान की जाएगी। यह डिग्री विद्याथियों को देश-विदेश में बेहतर शिक्षा के साथ छात्रवृत्ति व शिक्षा ऋण सहूलियत दी जाएगी। इसी शैक्षणिक सत्र 2023-2024 से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट धर्मशाला के विभागाध्यक्ष राजन शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों को एक जैसी प्रतिष्ठित संस्था से डिग्री प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें पढऩे के लिए धर्मशाला में ही बेहतर भविष्य का अवसर मिलेगा। नई दिल्ली में हुए इस समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान भारत सरकार के केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, पर्टयन सचिव अरविंद सिंह, जेएनयू के वीसी प्रो. शांति पंडित, नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्रोलॉजी एनसीएचएमसीटी के ज्ञान भूषण, जेएनयू के रेक्टर प्रो. सतीश गवरकोटी, रजिस्ट्रार प्रो. रविकेश मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App