जनता की डिमांड पर फिर बाजार में पल्सर 220F, बहुत कुछ नया…
Mar 25th, 2023 11:53 am

नई दिल्ली। जनता की डिमांड पर बजाज ने वर्ष 2022 में बंद अपनी सेमी फैयर्ड बाइक को फिर से बाजार में उतारा है। बजाज पल्सर एफ को अब नए फीचर्स और आकर्षक रेंज में उतारा गया है।
कंपनी ने बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए रखी है। पल्सर 220F को सिंगल वैरिएंट में उतारा गया है और इसकी किसी से भी प्रतिस्पर्धा नहीं है।
बाइक में सिंगल 220सीसी का सिलेंडर दिया गया है, जिसमें एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। इंजन में फाइव स्पीड गियर्स दिए गए हैं। कंट्रोल के लिए इसमें दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।