दूर होगी कंडक्टरों की वेतन विसंगति, सरकार ने मांगा समय, सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

By: Mar 15th, 2023 12:08 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण चंद ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से कंडक्टरों की वेतन विसंगति को दूर करने का मामला उठाया। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण चंद का दावा है कि मुख्यमंत्री ने वेतन विसंगति को दूर करने का आश्वासन दिया है। सीएम ने बताया कि कंडक्टरों की वेतन विसंगति का मामला उनके ध्यान में हैं, लेकिन सरकार की वित्तीय स्थिति अभी ठीक नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने वेतन विसंगति दूर करने के लिए छह से सात महीने में वेतन विसंगति को दूर करने का आश्वासन दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने वित्त सचिव को तब तक कडक्टरों की वेतन विसंगति का मामला अध्ययन करने के आदेश दिए है। वहीं सीएम के आश्वासन के बाद कंडक्टर यूनियन संतुष्ट है।

उनका कहना है कि सरकार जब पुरानी पेंशन बहाल कर सकती हैं तो उनकी वेतन विसंगति को भी जरूर दूर किया जाएगा। गौरतलब है कि छठे वेतन आयोग में क्लास थ्री के बराबर वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। वर्ष 2012 में परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा क्लास थ्री के कर्मचारियों का वेतन 5910+2400 मनमाने तरीके से फिक्स कर दिया था। अब इसे घटाकर 5910+1900 कर दिया है। वेतनमान बढ़ाने की जगह घटाया है। इस मांग को लेकर पिछले 14 दिन से कंडक्टर भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App