108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लांच हुआ Samsung Galaxy M54, जानें फीचर्स

By: Mar 23rd, 2023 1:14 pm

नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने M सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M54 5G को लांच कर दिया है। नए स्‍मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट, 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। यह स्‍मार्टफोन सैमसंग के ऑक्टा-कोर Exynos प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन को सिंगल कलर ऑप्‍शन में लाया गया है। डिस्‍प्‍ले में होल-पंच कटआउट दिया गया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले Galaxy M54 में 108 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में 6000mAh की बैटरी है। बता दें कि इस फोन को अभी मिडल ईस्ट में लांच किया गया है। भारत में इसकी एंट्री जल्द होने की उम्मीद है।

फोन के फीचर्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट के साथ आने वाले सैमसंग गैलेक्सी एम54 5जी स्‍मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह रिफ्रेश रेट फोन के 6.7 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले में मिलता है। फोन में 8जीबी रैम दी गई है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले Galaxy M54 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर फिट किया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App