सोनभद्र में भारी बारिश के बाद नाले में अचानक आई बाढ़, छह लोग बहे, पांच के शव बरामद

By: Mar 18th, 2023 4:57 pm

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया क्षेत्र में तेज बारिश से उफनाए नाले में छह लोग बह गए जिनमें से पांच के शव को बरामद कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने शनिवार को बताया कि गड़वान गांव से बैतरा नाला के पास जंगल में छह लोग शुक्रवार शाम लकड़ी बीनने के लिए गए थे। देर शाम अचानक से तेज बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई जिससे बचने के लिये सभी इधर उधर छुपने लगे। इसी बीच बारिश के कारण बैतरा नाला में तेज उफान के साथ पानी का बहाव शुरू हो गया जिसमें छह लोग पानी के चपेट आकर नाले में बह गये। पुलिस एवं अन्य खोजी दस्तों के प्रयास से

शनिवार दोपहर तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि एक महिला खोज जारी है। उन्होंने बताया कि मृतकों में राजकुमारी (40),रीता (32), राजपती (10) सभी निवासी गड़वान थाना रामपुर बरकोनिया , हीरावती (22) , विमलेश (12) के शव बरामद कर लिए गये हैं जबकि एक महिला की तलाश जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App