बेरोजगारों की पदयात्रा शुरू, कर्मचारी चयन आयोग से युवाओं ने किया सत्याग्रह का आगाज, मांगी राहत

By: Mar 16th, 2023 12:06 am

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर

भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर के बाहर दर्जनों बेरोजगार युवाओं ने बुधवार सुबह एकत्रित होकर, यहां से पदयात्रा का आगाज किया, जो कि गांधी चौक से होते हुए आगे बढ़ी। गांधी चौक में पुलिस दल बल भी काफी चौकस नजर आया, क्योंकि युवाओं की पदयात्रा दिए गए रोडमैप पर न चलकर दूसरी जगह से गुजर रही थी। ऐसे में गांधी चौक में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी काफी संख्या में नजर आए। हमीरपुर से शुरू हुई यह पदयात्रा 18 मार्च को शिमला में पहुंचेगी। यहां पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर युवा अपनी मांग सरकार के समक्ष रखेंगें। पदयात्रा में शामिल अधिकतर युवा भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थी हैं। इस पदयात्रा को युवाओं ने छात्र सत्याग्रह का नाम दिया है। छात्र सत्याग्रह के माध्यम से पुरानी भर्तियों को बहाल करने, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापित भर्तियों को शीघ्र करवाने, कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर को बहाल करने और पोस्ट कोड 817 का एग्जाम कैंसिल न करने की मांग प्रमुखता से उठाई जा रही है। प्रदेश के सीएम ने तीन माह का समय मांगा था, जो कि पूरा हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App