यूपी ने रोका मुंबई का विजयी रथ; खराब फील्डिंग बनी पहली हार की वजह, पांच विकेट से मात

By: Mar 19th, 2023 12:06 am

एजेंसियां— मुंबई
वूमंस प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की जीत का सिलसिला थम गया है। लगातार पांच मैच जीत प्लेऑफ के जगह बना चुकी मुंबई को यूपी वॉरियर्स के हाथों शनिवार को पांच विकेट से हार मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर की टीम 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। उनके गेंदबाजी ने अच्छा प्रदर्शन किया। पर खराब फील्डिंग की वजह से टीम मुकाबले को हार गई। यह छह मैचों में यूपी की तीसरी जीत है। इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन के तीन विकेट की मदद से यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस छोटे स्कोर पर रोक दिया।

इस्सी वोंग ने अगर 19 गेंद में 32 रन नह बनाए होते तो मुंबई का स्कोर और खराब होता। कप्तान एलिसा हीली के टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले को यूपी के गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। उन्होंने फॉर्म में चल रहे मुंबई के बल्लेबाजों के सामने अनुशासित गेंदबाजी की। मुंबई का स्कोर दस ओवर के बाद दो विकेट पर 56 रन था। हीली मैथ्यूज (35) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (25) साझेदारी की ओर बढ़ती दिख रही थी। दोनों हालांकि अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकी। हरमनप्रीत को दीप्ति शर्मा ने और मैथ्यूज को सोफी ने पैवेलियन भेजा। इससे पहले यस्तिका भाटिया (पांच) और नेट स्किवेर ब्रंट (सात) भी सस्ते में आउट हो गई थी। अमेलिया केर (3) पांच गेंद ही खेल सकी और राजेश्वरी गायकवाड़ का शिकार हुई। राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App