200 ग्रेजुएट, 50 पोस्ट ग्रेजुएट को डिग्रियां, विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र; बड़े सपने देखो, मेहनत करो

By: Mar 20th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब के रोजगार सृजन और प्रशिक्षण और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने कुऐस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशनज के कान्वोकेशन समागम में 200 ग्रेजुएट और 50 पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी। अमन अरोड़ा ने लॉ भवन, सेक्टर 37, चंडीगढ़ में कान्वोकेशन समागम को संबोधन करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी काम असंभव नहीं होता। इसलिए बड़े सपने देखो और उनको साकार करने के लिए सख्त मेहनत करो। कभी भी हार न मानो और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए निरंतर यत्न करते रहो।

अमन अरोड़ा ने हुनरमंद जवानी की विदेशों में जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस रुझान के कारण होनहार और पढ़े-लिखे मानवीय साधनों का भारी नुकसान हो रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार इस रुझान को रोकने और रोजगार के अधिक से अधिक मौके पैदा करने के लिए सख्त मेहनत कर रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से अपने पहले साल के दौरान ही 26,797 को नौकरियां दीं गई हैं। रजिस्ट्रार आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी डा. एसके मिश्रा, चेयरमैन कुऐस्ट गु्रप डीएस सेखों, उपचेयरमैन और कार्यकारी डायरेक्टर एचपीएस कांडा, वाइस चेयरमैन और अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख जेपीएस धालीवालए कैंपस डायरेक्टर डा. राजीव महाजन और अन्य विभागों के प्रमुख भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App