वेस्टइंडीज ने तीसरा टी-20 जीता, साउथ अफ्रीका को दी सात रन से मात, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

By: Mar 30th, 2023 12:08 am

एजेंसियां- जोहानसबर्ग

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी.20 मैच की सीरीज का आखिरी मैच जोहानसबर्ग में मंगलवार रात खेला गया। वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। इसके साथ ही टीम ने 2.1 की बढ़त बनाते हुए ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 220 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका सिमित 20 ओवर में 213 रन ही बना सका। टॉस जीत कर साउथ अफ्रीका ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग 36 और काइल मेयर्स 17 रन बना कर आउट हो गए। हालांकि दोनों खिलाड़ी पॉवरप्ले में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे। जॉनसन चाल्र्स पहली बॉल पर ही आउट हो गए।

उन्हें राबाडा ने चलता किया। इसके बाद टीम के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने पारी को गति दीऔर 19 बॉल में 41 रन जड़ दिए। कप्तान रोवमैन पॉवेल 11, रेमन रीफर 27 और जेसन होल्डर 13 रन बना कर आउट हुए। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 बॉल में 44 रन की पारी खेली। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट को कर 220 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी बढिय़ा रही। लुंगी एंगिदी कागिसो रबाड़ा और नॉत्र्या 2.2 विकेट मिले। वहीं एडेन मारक्रम को 1 विकेट हासिल हुआ। 220 रन के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डी कॉक और रीजा हैनरिक्स ने टीम को शानदार शुरुआत दी। डी कॉक 21 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद हैनरिक्स और राइली रूसो ने पारी संभाली। वहीं रूसो ने 21 गेंद पर 42 रन बनाए। लेकिन यह पारी टीम के काम नहीं आई। मिलर 11 और कप्तान मारक्रम ने नाबाद 35 रन बनाए, लेकिन 20 ओवर में साउथ अफ्रीका 213 रन ही बना सही और मैच हार गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App