रोड सेफ्टी क्लब का फंड कहां-कितना किया खर्च

By: Mar 8th, 2023 12:01 am

पैसा खर्च न करने की शिकायतें मिलने पर उच्च शिक्षा विभाग ने मांगा ब्यौरा

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

राज्य के सरकारी स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब के लिए दिए गए पैसों का स्कूल और कालेज प्रशासन की ओर से प्रयोग नहीं किया जा रहा है। शिक्षा विभाग इस फंड को जारी कर चुका है लेकिन इसके तहत स्कूलों और कालेजों में गतिविधियां बच्चों से नहीं करवाई जा रहीं। ऐसे में उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा की ओर से सभी स्कूल और कालेज प्रिंसीपल को निर्देश जारी किए गए हैं कि विभाग की ओर से जो भी फंड जारी किया गया है उसका सभी स्कूल और कालेज यूटिलाइज करें इसके साथ ही यह भी बताएं कि कौन-कौन सी गतिविधियां इस क्लब के तहत बच्चों को करवाई जा रही है। दरअसल इसके लिए विभाग की ओर से स्कूलों को 25 हजार और कालेजों को 10-10 हजार का फंड जारी किया गया था, उसी के तहत यह रिपोर्ट मांगी गई है। इसके साथ ही बच्चों को स्कूल में ही सडक़ सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। स्कूल बस, टैम्पो ट्रैवलर, वैन सहित अन्य वाहनों में ओवर लोडिंग सहित अन्य नियमों का पालन हुआ है या नहीं, इस पर शिक्षा विभाग भी नजर रखेगा। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में उपनिदेशक को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि स्कूल बसों की प्रॉपर चैकिंग करें। बसों में सीसीटीवी कैमरा व जीपीएस लगाना भी अनिवार्य किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App