नम्होल स्कूल के नन्हे वैज्ञानिकों को साइंस लैब

By: Apr 30th, 2023 12:01 am

पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने किया उद्घाटन, प्रयोगशाला के भवन पर एक करोड़ 38 लाख खर्च

निजी संवाददाता-जुखाला
पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर उपतहसील नम्होल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नम्होल में बनी विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस प्रयोगशाला पर करीब एक करोड़ 38 लाख रुपए की राशि खर्च हुई है। इसके अलावा साथ में नम्होल स्टेडियम के साथ खिलाडिय़ों को एक करोड़ 38 लाख रुपए से बनाए गए खेल परिसर का भी विधिवत रूप से पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने उद्घाटन किया। इस खेल परिसर में 15 कमरे और एक बहुत बड़ा खिलाडिय़ों के लिए जिम का हाल भी शामिल है और उपरोक्त विज्ञान प्रयोगशाला में तीन साइंस लैब एक बड़ा हॉल और दो बड़े कमरे शामिल है। इस दौरान पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इसी पाठशाला में शिक्षा ग्रहण की है। मुझे पहली बार 1985 में विधानसभा जाने का मौका मिला।

मेरा यहां सपना था कि इस पाठशाला को एक नवीन पाठशाला बनाउंगा, जिसके तहत हमने नम्होल स्कूल के सारे भवन एक बहुत बड़ा स्टेडियम व खेल परिसर नम्होल में लोगों के लिए उपतहसील व बिजली का सब स्टेशन पीडब्ल्यूडी का सब-स्टेशन और पूर्व में मिड हिमालय का बहुत बड़े प्रोजेक्ट का दफ्तर व लोगों को इलाज के लिए नम्होल में पीएचसी सेंटर और पीडब्ल्यूडी का रेस्ट हाउस बहादुरपुर में वन विभाग का रेस्ट हाउस व पीडब्ल्यूडी का रेस्ट हाउस एवं राज घाटी में वन विभाग का रेस्ट हाउस और इन नजदीक की पंचायतों के लिए अली खड्ड से बहादुरपुर तक पीने की पानी की स्कीम उठाई और इन पंचायतों के सभी गांव को पीने का पानी मुहैया करवाया। इस दौरान नम्होल पंचायत प्रधान जीवन लता व उपप्रधान जगदीश चंद्र व बीडीसी उपाध्यक्ष मस्तराम ठाकुर, बीडीसी सदस्य रीमा ठाकुर, ग्राम पंचायत उपप्रधान देशराज, रिटायर्ड कबड्डी कोच नंदलाल ठाकुर, रिटायर्ड कबड्डी कोच रतन लाल, पवन कुमार, देवी सिंह, भूप सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्यामलाल, बाबूराम सिसोदिया, एसएमसी अध्यक्ष संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App