बिजली बोर्ड में जल्द भरें जाएंगे 26 सौ पद, बैठक पांच को, टीमेट और हेल्पर की पदोन्नति पर भी होगा फैसला

By: Apr 3rd, 2023 12:06 am

विशेष संवाददाता-शिमला

बिजली बोर्ड में 2600 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके साथ ही टीमेट और हेल्पर की पदोन्नति पर भी फैसले की उम्मीद बढ़ गई है। कर्मचारी यूनियन के दबाव के बाद अब बिजली बोर्ड प्रबंधन ने सर्विस कमेटी की बैठक तय कर दी है। यह बैठक पांच अप्रैल को आयोजित होगी। यूनियन ने पहले ही बोर्ड प्रबंधन को सर्विस कमेटी की बैठक छह अप्रैल से पहले करने का नोटिस दिया था। यूनियन ने चेतावनी दी थी कि बैठक न हुई तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने कहा कि बिजली बोर्ड में कर्मचारियों की घटती संख्या के कारण विद्युत लाइनों पर हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि सर्विस कमेटी की बैठक न होने से उपरोक्त पदों पर पदोन्नति और खाली पदों पर भर्ती में मामले लंबे समय से लटके पड़े थे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बोर्ड प्रबंधन को सर्विस कमेटी की बैठक शीघ्र करने आदेश जारी किए थे। कहा कि इससे बिजली बोर्ड में कई महत्त्वपूर्ण मामले लंबे समय से लटके पड़े हंै।

उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड में सहायक लाइनमैन के 3500 और सब स्टेशन अटेंडेंट के 500 से ऊपर के पदोन्नति से भरे जाने वाले पद खाली हैं। वहीं, बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के लगभग 8000 से अधिक पद खाली हैं। इसमें से 2600 पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू करने का मामला भी सर्विस कमेटी में लंबित पड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यूनियन ने अब बोर्ड प्रबंधन को सात दिन का नोटिस दिया था। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सर्विस कमेटी की बैठक तय तारीख को होगी। इसमें बिजली कर्मचारियों के पदोन्नति से जुड़े लंबित मामलों का निवारण होगा। वहीं बिजली बोर्ड में खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को उठाने के लिए यूनियन भविष्य में भी प्रयासरत रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App