टीकाकरण अभियान के तहत इस साल करवाए 44 हजार सेशन

By: Apr 29th, 2023 12:01 am

स्टाफ रिपोर्टर – शिमला

विश्व टीकाकरण सप्ताह के प्रदेश में 24 से 30 अप्रैल तक अनेक तरह की गतिविधियां करवाई गई है। स्वास्थय विभाग के तहत पूरे प्रदेश में बिग केचप के तौर पर यह सप्ताह मनाया गया है। इसमें इस सप्ताह टीकाकरण के लिए सभी पात्र बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लिया गया, ताकि उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके। इसमें 11 तरह की बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया है, जिसमें 16 साल तक के पात्र बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा आईईसी के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से करवाई गई।

इसमें ऐसे एरिया जहां पर टीकाकरण की ज्यादा जरूरत है, उनमें स्लम एरिया, प्रवासी मजदूर और मजदूर वर्ग शामिल है। यहां पर भी अभियान चलाया गया। 28 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में एक लाख बच्चों और डेढ़ लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपना पूरा योगदान दिया है। पिछले एक साल में स्वास्थय विभाग की ओर से 44 हजार सेशन करवाए गए हैं। इस साल स्वास्थय विभाग खसरा और रूबेला जैसी बीमारियों पर फोकस करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App