आईपीएल मैचों में बेसिक-लाइफ स्पोर्ट सुविधा रहेगी उपलब्ध

By: Apr 29th, 2023 12:02 am

स्टाफ रिपोर्टर—धर्मशाला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एचपीसीए को आईपीएल के दो मैचों कर मेजबानी करने का मौका मिला है। मैच 17 व 19 मई को खेले जाएंगे, इन मैचों को लेकर सभी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले दोनों मैचों को लेकर स्वस्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल मैचों के दौरान स्वस्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बेसिक और लाइफ स्पोर्ट सुविधा को तैनात करेगा। जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की दो दिन पहले ही एचपीसीए के अधिकारियों के साथ उपायुक्त के अध्यक्षता में बैठक हुई है।

जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने एचपीसीए के अधिकारियों को बताया है कि स्वास्थ्य विभाग तीन बेसिक लाइफ पोर्ट एंबुलेंस 108 उपलब्ध करवाएंगे, और इसी के साथ एक 108 एएनएस एडवांस लाइफ सपोर्ट के लिए तैनात की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीन टीमों का भी गठन किया जाएगा, और धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ही एक एमआईआर रूम भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो क्रिकेट खिलाड़ी आने वाले है, उनका डेलीगेटेड मेडिकल स्टाफ होगा, और उस मेडिकल स्टाफ की लाइनमेंट फॉर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा से रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App