कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी कल से किन्नौर के प्रवास पर

By: Apr 6th, 2023 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
राजस्व, बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी सात से 13 अप्रैल तक किन्नौर जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वह एक्स-रे मशीन का उद्घाटन, एंबुलेंस को हरी झंडी, वोल्वो बस की शुरुआत करेंगे। इसके अतिरिक्त राजस्व मंत्री लोगों की को सुनेंगे व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जगत सिंह नेगी सात अप्रैल को सायं चार बजे विश्राम गृह कल्पा पहुंचेंगे। आठ अप्रैल को प्रात: 8:30 बजे छोटा-कम्बा के लिए रवाना होंगे तथा 10 बजे छोटा-कम्बा व दोपहर 2 बजे बड़ा.कम्बा में आम जनता की जनसमस्याएं सुनेंगे इसके उपरांत वह सायं पांच बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा शुरू की जा रही टापरी बस स्टैंड से चंडीगढ़ के लिए वोल्वो बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। कैबिनेट मंत्री नौ अप्रैल को कल्पा विश्राम गृह में ठहराव करेंगे।

जगत सिंह नेगी दस अप्रैल को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के किन्नौर प्रवास आगमन पर उनका पूह हेलिपैड में स्वागत करेंगे तथा 10 व 11 अप्रैल को उनके साथ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी 12 अप्रैल को प्रात: 10 बजे जिला व तहसील स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक तथा दोपहर 2 बजे एफण्आरण्ए के संवेदिकरण के लिए अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ जिला सम्मेलन कक्ष रिकांगपिओ में बैठक करेंगे। 13 अप्रैल को प्रात: 9:30 बजे जगत सिंह नेगी क्षेत्रीय अस्पताल में एक्स.रे मशीन का उद्घाटन तथा तीन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App