सात हज़ार रिश्वत लेते धरा पटवारी, साहनेवाल के धरौड़ में विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

By: Apr 20th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के अंतर्गत बुधवार को जि़ला लुधियाना की तहसील साहनेवाल के गांव धरौड़ में तैनात राजस्व पटवारी अमनप्रीत सिंह और उसके निजी साथी इंद्रजीत सिंह के विरुद्ध 7000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन मुकदमा दर्ज किया है। इस केस में इंद्रजीत सिंह को रंगे हाथों काबू कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुये विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गांव नंदपुर, तहसील साहनेवाल के निवासी सरबजीत भाटिया की शिकायत पर उक्त दोनों दोषियों के खि़लाफ यह केस दर्ज किया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच करके दोष लगाया कि उक्त पटवारी और उसका निजी साथी उसकी नई कालोनी से संबंधित रिपोर्ट देने के एवज में 20,000 रुपए की मांग रहे हैं जिससे ज़मीन का प्रयोग संबंधित तबादला और एतराज़हीणता सर्टिफिकेट हासिल किया जा सके। प्रवक्ता ने बताया कि सौदा 12,000 रुपए में तय हुआ। मुलजिमों ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 5000 पहले ही ले लिए हैं और दोषियों की तरफ से बकाया रकम की मांग की जा रही है। प्राप्त सूचना की बारीकी से जांच करने के उपरांत लुधियाना रेंज की विजिलेंस टीम ने उक्त पटवारी के साथी इंद्रजीत सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से दूसरी किश्त के तौर पर सात हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही काबू कर लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App