सफाई कर्मियों के मुद्दों पर चर्चा

By: Apr 21st, 2023 12:02 am

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष की चंडीगढ़ प्रशासन-नगर निगम संग मीटिंग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने एम वेंकटेशन सफाई कर्माचारियों के लिए दिशा-निर्देशों- योजनाओं का ठीक से पालन करने और उनसे संबंधित अन्य मुद्दों की समीक्षा की। उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें नगर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा, डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह और एसएसपी कंवरदीप कौर तथा व्यक्तिगत सफाईकर्मियों के अलावा सभी संयुक्त आयुक्त, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंताए स्वास्थ्य के चिकित्सा अधिकारी, कार्यकारी अभियंताए और सफाई कर्मचारियों के संघ के नेता शामिल रहे। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने एम वेंकटेशन ने चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जांच करें कि सफाई कर्मचारियों और सीवरमैन के संबंध में सरकार के दिशा-निर्देशों का ठीक से पालन हो रहा है या नहीं। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर लंबित सभी नियमितए संविदा और आउटसोर्स सफाई कर्मियों के प्रस्तावों और मामलों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को उन ठेकेदारों को काली सूची में डालने के भी निर्देश दिए जो सफाई कर्मचारियों और सीवरमैनों को कम वेतन दे रहे हैं और समय पर वेतन नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को ष्समान कामए समान वेतनष् सरकार के नियम का पालन करना चाहिए और समय पर सभी सफाई कर्मचारियों के बैंक खातों में वेतन का भुगतान करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App