श्रद्धालुओं के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट

By: Apr 25th, 2023 11:24 am

केदारनाथ। उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। केदारनाथ मंदिर के कपाट पूरे विधि विधान के अनुसार मंत्रोच्चारों और आर्मी बैंड की मधुर धुनों के साथ सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोले गए। इस दौरान मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। मंदिर के कपाट जिस वक्त खोले गए उस समय वहां करीब आठ हजार श्रद्धालु पहुंचे थे।

मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। हालांकि यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो श्रद्धालु हरिद्वार में बस स्टैंड के पास जिला पर्यटन केंद्र पहुंचकर भी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App