HPU में नहीं बढ़ेगी फीस, प्राफेशनल कोर्सेस में भाग लेने वाले हजारों छात्रों के लिए राहत की खबर

By: Apr 10th, 2023 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर— शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से नए सत्र में प्रोफेशनल कोर्सेज में भाग लेने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल इस बार यूनिवर्सिटी में दस फीसदी फीस नहीं बढ़ेगी। प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को फिलहाल मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में हजारों छात्रों को इससे राहत मिली है। बीते दिनों ईसी की बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया था। फीस हर साल 10 फीसदी बढ़ेगी, तय किया था, लेकिन हाल ही में कांग्रेस सरकार सता में आई है और अब सरकार की ओर से फिलहाल इस फीस को बढ़ाने के लिए कोई मंजूरी नहीं मिली है। इसके लिए एचपीयू की रिसोर्स मोबेलाइजेशन कमेटी की ओर से फीस न बढ़ाने की बात कही गई है। गौर रहे कि 2006-07 में एचपीयू की रिसोर्स मोबेलाइजेशन कमेटी ने 10 फीसदी फीस बढ़ाने को मंजूरी दी थी। कमेटी ने इसके पीछे कई तर्क भी दिए। कमेटी ने पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की फीस को भी गहनता से स्टडी किया है। यह कमेटी 2004 में तत्कालीन शिक्षा सलाहकार डा. ओपी शर्मा की अध्यक्षता में बनी।

कमेटी की ओर से 2006 में दी गई सिफारिशों पर मंथन कर रिपोर्ट बनाई गई थी। इसससे पहले वर्ष 2014 में प्रशासन की ओर से भारी भरकम फीस बढ़ाई गई थी। एमए से लेकर प्रोफेशनल कोर्सेज की फीस में भारी बढ़ोतरी की थी। विवि की ओर से वित्तीय संकट को दूर करने का तर्क देकर फीस का बोझ छात्रों पर थोपा गया था। एचपी यूनिवर्सिटी की रिसोर्स मोबेलाइजेशन कमेटी ने फीस बढ़ोतरी का प्रस्ताव उच्च शिक्षा का सपना देख रहे छात्रों को महंगी पढ़ाई के लिए जहां विवि ने विवश किया था। अब वहीं, सरकार ने छात्रों को राहत दी है।

इस तरह होता है एचपीयू का खर्च

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के लिए प्रदेश सरकार हर साल बजट जारी करती है। हर महीने कर्मचारियों और प्रोफेसरों की सैलरी पर छह से सात करोड़ खर्च होता है। इसके अलावा परीक्षाओं के पेपर की प्रिंटिंग के लिए अढ़ाई से तीन करोड़ रुपए खर्च होते हैं। इसके अलावा रिसर्च वर्क के लिए भी विवि को काफी राशि खर्च करनी पड़ती है। एचपीयू के कार्यकारी वीसी प्रो. एसपी बंसल का कहना है कि हर बार ईसी में छात्र हित के निर्णय लिए जाते हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे कि छात्रों को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App