सरकार का फोकस…20 हजार करोड़ निवेश लाएंगे

By: Apr 16th, 2023 12:55 am

रिकांगपिओ में बोले सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर, आईटीबीपी ग्राउंड में हिमाचल दिवस समारोह की रही धूम

मोहिंद्र नेगी- रिकांगपिओ
मुख्य संसदीय सचिव बहुउदेश्यीय परियोजनाएं, ऊर्जा, वन, पर्यटन एवं परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन,20 ऊर्जा निर्माण, आवास इत्यादि क्षेत्रों में लगभग 20 हजार करोड़ का निजी निवेश लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार के इस प्रयास से आने वाले समय में लगभग 90 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों में वन स्वीकृतियां देने में अधिक समय लगता है। ऐसे सभी मामलों में तेजी लाने के लिए सरकार ने जिला स्तरीय समितियां गठित की हैं, जो समय-समय पर अपने जिलों के संबंधित अधिकारियों के साथ फॉरेस्ट क्लीयरेंस मामलों की समीक्षा करेंगी। सुंदर सिंह ठाकुर आज जिला किन्नौर के रिकांगपिओ स्थित आईटीबीपी ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने हिमाचल दिवस की समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार प्रदेश में सत्ता-सुख के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए स्थापित हुई है। उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए भ्रष्टाचार मुक्तए संवेदनशील तथा जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई कड़े कदम उठाए हैं। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में व्यापत भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करते हुए जहां इसे भंग किया है तो वहीं संबंधित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन व प्रशासन उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां मनरेगा दिहाड़ी को 212 रुपये से बढ़ाकर 240 रुपये किया है तो वहीं जनजातीय क्षेत्रों में इसे 266 रुपए से बढ़ाकर 294 रुपए किया है।  उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। इसी दृष्टिकोण के तहत जिला किन्नौर में 20 बीघा से कम भू.मालिकों को आने वाले समय में नो.तोड़ के तहत भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ हीए एफण्आरण्ए को बहाल कर लोगों को व्यक्तिगत या सामुदायिक स्तर पर भी भू.पट्टे प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के तहत ही प्रदेश सरकार ने अनाथ बच्चों के पालन पोषण एवं शिक्षा इत्यादि की चिंता करते हुए 101 करोड़ रुपये का मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष स्थापित किया है। सरकार के इस अहम निर्णय से प्रदेश में लगभग 6 हजार अनाथ बच्चे लाभान्वित होंगे। साथ ही कहा कि विधवाओं एवं एकल नारियों को मकान बनाने के लिए मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना शुरू की जा रही है तथा इस योजना के माध्यम से इस वर्ष लगभग 7 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। सीपीएस ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को वर्ष 2026 तक ग्रीन एनर्जी स्टेट के रूप में विकसित करने का अहम निर्णय लिया है, जिसके तहत प्रदेश में 6 ग्रीन कॉरिडोर चिन्हित किए हैं जहां इलेक्ट्रिक वाहन के माध्यम से यातायात सुविधा प्रदान की जाएगी। इसी निर्णय के अंतर्गत जिला किन्नौर के एनएच-5 को भी ग्रीन कॉरिडोर में शामिल किया गया है तथा प्रत्येक 40 किलोमीटर के अंतराल पर यहां इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे तो वहीं शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।

इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एंड गाइड्स की टुकडिय़ों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले समारोह स्थल पर पहुंचने पर उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश, पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल, विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ सीपीएस का स्वागत किया। इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने देश भक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। अंत में मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडिय़ों इत्यादि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश, पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल, मुख्य अरण्यपाल रामपुर अजीत, कमांडेंट आईटीबीपी देवेंद्र सिंह, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ताए परियोजना अधिकारी आईटीडीपी लक्ष्मण सिंह कनेट, सहायक आयुक्त राजेंद्र गौतम, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, पंचायत समिति सदस्य ललिता पंचारस व सूबेदार नरेंद आदि मौजूद रहे। -एचडीएम

सीपीएस ने सम्मानित किए आशुटंकक
हिमाचल दिवस के अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया जिनमें जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय के आशुटंकक वरुण कश्यप भी शामिल रहे। वरुण कश्यप ने जहां प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को पर्दे के पीछे रहकर आम जनमानस तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण कार्य किया है तो वहीं कोरोना काल के दौरान लोगों को जागरूक करने में भी उनकी अहम भूमिका रही है। जिला प्रशासन द्वारा वरूण कश्यप को सम्मानित करने पर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है। इसके अलावा दयाल सिंह, विजय लक्ष्मी, जितेंद्र पाल, किशोरी लाल, राकेश श्याम, भानू प्रकाश, संदीप कुमार, संजीव कुमार, अंजली, अंतराए एएसआई कुलदीप कुमारए कॉस्टेबल मुनीष कुमारए रामकृष्ण चंद्र प्रकाश, अक्षय कुमार, भानू प्रकाश, कैप्टन राहुल ठाकुर, जगदीश चंद्र, देवांश विष्ट को भी शामिल किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App