‘सीयू फेस्ट-2023’ का भव्य आगाज

By: Apr 29th, 2023 12:01 am

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का दो दिवसीय वार्षिक यूथ फेस्ट ‘सीयू फेस्ट-2023’ शुक्रवार को घड़ुआं परिसर में बहुत उत्साह के साथ शुरू हुआ। हजारों छात्रों और शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक इस फेस्ट में भाग लिया और अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। सीयू फेस्ट-2023 का उद्घाटन चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर प्रो. (डा.) देविंदर सिंह ने किया। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्टूडेंट अफेयर्स और सपोर्ट सर्विसेज डा. अरविंदर सिंह कंग तथा डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर विभाग के उप निदेशक मनीष झांगरा भी उपस्थित थे। इस फेस्ट की शुरुआत नृत्य (एकल, युगल और समूह श्रेणियों), गायन, ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग और कोलाज मेकिंग, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, रंगोली, नुक्कड़ नाटक, ओपन माइक, डीजे हंट, मॉडलिंग, माइम, के साथ हुई। इसके बाद मिमिक्री, मोनो एक्टिंग और वाद-विवाद जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं के बाद देर रात इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) का आयोजन किया गया, जिसका छात्रों ने खूब आनंद उठाया। सीयू फेस्ट 2023 के दूसरे दिन (29 अप्रैल) बैंड, गायन, फेस पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, मेहंदी, बेस्ट-ऑफ.वेस्ट इंस्टॉलेशन, ओपन माइक, डांस, कोरियोग्राफी और वाद5विवाद जैसी कई रोमांचक गतिविधियां और प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। सीयू फेस्ट का समापन चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के फैशन और डिजाइन विभाग द्वारा एक शानदार फैशन शो के साथ होगा। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो.वाइस चांसलर प्रो. डा. दविंदर सिंह ने वर्ष भर के प्रतीक्षित कार्यक्रम के उद्घाटन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सीयू फेस्ट छात्रों को एक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है और छात्रों में अपार उत्साह भर देता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App