सेहत से नहीं होगा समझौता लोगों को मिलेगा वाजिब हक

By: Apr 29th, 2023 12:11 am

कार्यभार संभालते ही डीसी सुमित खिमटा ने गिनाईं प्राथमिकताएं

सूरत पुंडीर – नाहन
सिरमौर जिला के नवनियुक्त उपायुक्त सुमित खिमटा ने शुक्रवार देर शाम बतौर उपायुक्त सिरमौर पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त सुमित खिमटा ने कहा कि सरकार की नीतियों को प्राथमिकता के आधार पर आम लोगों तक पहुंचाना उनका पहला कार्य है। उन्होंने कहा कि कर्मठता व ईमानदारी के साथ-साथ पारदर्शिता से सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में हर कर्मचारी व अधिकारी को कार्य करना होगा। इसके लिए सभी कर्मचारी व अधिकारियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए सरकार की योजनाओं के तहत कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि सिरमौर जिला के स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व विभाग में मूलभूत ढांचे को सुधारने का प्रयास किया जाएगा तथा इसके लिए उचित बजट की व्यवस्था सरकार के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य दो ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें सुधार की आवश्यकता रहती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि हर विधानसभा क्षेत्र में हेलिपोर्ट के साथ-साथ राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल व इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन विकसित किए जाएं। इन योजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। जिला सिरमौर के नवनियुक्त उपायुक्त सुमित खिमटा ने कहा कि जिला सिरमौर के दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को राजस्व से जुड़े किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए ग्रामीण राजस्व अधिकारियों से एसडीएम लेवल के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि प्राथमिकता के आधार पर लोगों की रैवन्यू से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सके।

उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के जो क्षेत्र अभी पर्यटन की दृष्टि से विकसित नहीं हुए हैं परंतु वहां पर पर्यटन की अभार संभावनाएं हैं ऐसे क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। इसके अलावा वेलफेयर एडमिनिस्ट्रेशन के तहत कार्य किया जाएगा तथा जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि क्योंकि वह मूल रूप से जिला सिरमौर के पड़ोसी जिला शिमला के जुब्बल क्षेत्र के मंडोल गांव के रहने वाले हैं। ऐसे में सिरमौर जिला की भौगोलिक व लोक संस्कृति के साथ-साथ लोगों के रीति-रिवाजों से वह भलीभांति परिचित हैं। उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि डिब्बाबंद व पैकेट बंद खाद्य पदार्थों का भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। वर्ष 2002 बैच के एचएएस अधिकारी रहे सुमित खिमटा वर्ष 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह एसडीएम नाहन, घुमारवीं, डीसी लाहुल-स्पीति के अलावा शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के अलावा स्पेशल सेक्रेटरी हेल्थ, एचपीयू में रजिस्ट्रार के अलावा सिविल सप्लाई कार्पोरेशन में कार्य कर चुके हैं। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App