हिमाचल-चंडीगढ़ सडक़ जाम, एक घंटा थमे गाडिय़ों के पहिए

By: Apr 29th, 2023 12:11 am

निजी संवाददाता-स्वारघाट
पिछले दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए कीरतपुर साहिब के निवासी दीपक टंडन का शव नहर से मिला है। शव मिलने के बाद कीरतपुर साहिब में स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। दीपक टंडन के परिजनों के अलावा गुस्साए शहर वासियों ने पहले थाना कीरतपुर साहिब के आगे प्रदर्शन करके पुलिस तथा मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया गया। बाद में भारी संख्या में लोगों ने उना हिमाचल-चंडीगढ़ मार्ग को जाम कर दिया। करीब एक घंटा तक जाम लगा रहा। परिजन इस बात को लेकर अड़े रहे कि जब तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनको गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक जाम को खोला नहीं जाएगा। जानकारी के अनुसार मामला 21 अप्रैल का है।

जब दीपक टंडन व्हाट्सऐप के जरिए एक सुसाइड नोट लिखकर संदिग्ध परिस्थितियों गुस्साए शहरवासियों ने परिजनों के साथ मिलकर पहले में लापता हो गया था, उसने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार जिन लोगों को बताया था, वह राजनीतिक दल के बड़े नेता हैं। पुलिस दीपक टंडन की तलाश में थी तथा परिजनों को यह आश्वासन दिया गया था कि जब तक दीपक टंडन का शव नहीं मिल जाता तब तक उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर पाएंगे। सुबह के समय दीपक टंडन का शव नहर से बरामद हुआ, जिसके बाद शहर में तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने कार्रवाई तथा इनसाफ की मांग को लेकर पहले थाना के बाहर नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया। इसके बाद परिजनों के साथ मिलकर शहर वासियों ने ऊना चंडीगढ़ मार्ग को बंद कर दिया। अकाली बसपा नेता नितिन नंदा, डाक्टर अक्षर शर्मा, संदीप सिंह कलोता, सुरिंदर पाल कौड़ा, जुगराज सिंह बिल्लू, बलराम प्रशर, सुनील दत्त द्ववेदी, रजनीश जोशी, सुदर्शन शर्मा, अमित चावला, अभिनव टंडन, अनिल टंडन, सुरेश मोहन टंडन, विजय बजाज, एनके शर्मा, विजय शर्मा व स्वीटी कौड़ा ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि मामले की कड़ी कार्रवाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App