लखनऊ टीम में खेलेगा हिमाचली गबरू, शाहपुर के बेटे ने बढ़ाया प्रदेश का मान, 20 लाख में बिके

By: Apr 16th, 2023 12:05 am

शाहपुर के बेटे ने बढ़ाया प्रदेश का मान, इंडियन प्रीमियर लीग में 20 लाख में बिके

विजय लगवाल—शाहपुर

देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट में विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के कुठमां निवासी क्रिकेटर अर्पित गुलेरिया को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। अर्पित गुलेरिया अपने बेस प्राइस 20 लाख रुपए में टीम से जुड़े हैं। अर्पित गुलेरिया को मयंक यादव की जगह रिप्लेस किया है जो कि इंजरी के कारण पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 2022 सीजन से पहले आईपीएल मेगा नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा गया था। मयंक एलएसजी के गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा थे, हालांकि वह टीम के लिए पिछले सीजन से अब तक एक भी मैच नहीं खेल सके थे। इसी बीच एलएसजी ने बाकी सीजन के लिए अर्पित गुलेरिया को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है। अर्पित घरेलू क्रिकेट में सर्विसेज के लिए खेलते हैं और उन्होंने 15 फस्र्ट क्लास मैच, 12 लिस्ट मैच खेले हैं और क्रमश: 44 और 11 विकेट लिए हैं। गौरतलब है कि अर्पित गुलेरिया शाहपुर के व्यवसाई प्रवीण दिल्ली का साला है। अर्पित गुलेरिया को टी-20 शामिल करने के लिए शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा है कि अर्पित ने शाहपुर क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन किया है जिसके लिए वह तथा उसके माता-पिता बधाई के पात्र हैं उन्होंने अपनी तथा हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से अर्पित गुलेरिया को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App