इंटरनेशनल खेलेगी हिमाचली बेटी, बीच कोर्फबाल स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी रामपुर की यामिनी

By: Apr 9th, 2023 10:17 pm

रमेश शर्मा— रामपुर बुशहर

रामपुर बुशहर की 21 वर्षीय यामिनी देहलू थाईलैंड के पट्टाया शहर में पांच से सात मई तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय बीच कोर्फबाल प्रतियोगिता में भारतीय टीम की ओर से खेलेगी। यामिनी का भारतीय टीम में चयन होना रामपुर क्षेत्र के ही नहीं, बल्कि हिमाचल के लिए एक गौरव का विषय है। यामिनी देहलू रामपुर की निवासी हंै। यामिनी जब दो साल की थीं, तब उनकी मां अरुणा शर्मा का देहांत हो गया था। उनकी मां भी राज्य स्तरीय एथलीट एवं वॉलीबाल की खिलाड़ी रही। यामिनी के पिता अशोक शर्मा रामपुर के एक दुकानदार है। वर्तमान में यामिनी शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन में बायोटेक्नोलॉजी की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। यामिनी इस विश्विद्यालय की बेहतरीन बास्केटबाल खिलाड़ी रही है। उनकी प्रतिभा को देखते हुए ही कोच ने उन्हें बीच कोर्फबाल खेलने के लिए प्रेरित किया था। यामिनी का बीच कोर्फ बाल विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चयन जयपुर में हुआ। यामिनी के भाई आर्यन कुमार देहलू वर्तमान में यूएसए में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यामिनी का कहना है कि मौजूदा माहौल में युवा महंगे नशों की ओर तेजी से अग्रसर हो रहे है, जिस कारण उनकी प्रतिभा खेलों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में लगनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि बेहतर भविष्य एवं सम्मान जनक जीवन के लिए अच्छी संगत और उच्च सोच के साथ आगे बढऩा होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App