ठंड: ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल में बारिश-बर्फबारी, तीन से चार डिग्री तक लुढक़ा टेंपरेचर

By: Apr 19th, 2023 11:25 am

शिमला। ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में बुधवार तडक़े खूब बारिश हुई, जबकि पहाड़ एक बार फिर से सफेद हो गए हैं। बारिश-बर्फबारी से हिमाचल में एक बार फिर ठंड महसूस की जा रही है। अटल टनल रोहतांग के पास धुंधी क्षेत्र में ताजा बर्फबारी हुई है, जिसके चलते सोलंग बैरियर से सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों को ही सिस्सू की ओर भेजा रहा है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बदले मौसम के चलते प्रदेश के अधिकतम पारे में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 22 अप्रैल तक हिमाचल में मौसम खराब बने रहने के आसार बताए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App