व्हाट्सऐप वीडियो कॉल में इंटरनेट का झंझट खत्म, जल्द आ रहा नया फीचर यूजर्स भेज पाएंगे एचडी वीडियो

By: Apr 14th, 2023 12:06 am

व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग के दौरान इंटरनेट एक बड़ी बाधा बनकर उभरा है। अकसर मोबाइल डाटा कॉलिंग से व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग करने पर खराब क्वॉविटी में वीडियो मिलती है। कई बार सामने वाले कॉलर तक वीडियो पहुंचता ही नहीं है। हालांकि अब इस समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिल सकता है। दरअसल व्हाट्सऐप की ओर से वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा शुरू की जा रही है। इस फीचर में लाइव वीडियो कॉल, तो नहीं की जा सकेगी। हालांकि अगर इंटरनेट अच्छा नहीं है, तो यूजर्स वीडियो रिकॉर्ड करके उसे व्हाट्सऐप से भेज पाएंगे। इससे हाई क्वलिटी में वीडियो भेजा सकेगा। बीटा टेस्टिंग में नए वीडियो मैसेज फीचर को उपलब्ध कराया गया है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स 60 सेकंड के वीडियो को भेज पाएंगे। इस नए फीचर को डब्ल्यूएबीटीइन्फो वेबसाइट पर स्क्रीनशॉट को पेश कर दिया गया है। मतलब यूजर्स 60 सेकंड के वीडियो भेजकर आपस में बातचीत कर पाएंगे। नया फीचर बिलकुुल वॉइस नोट फीचर की तरह काम करेगा। इस फीचर में यूजर्स रिकॉर्ड बटन को होल्ड करके 60 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड कर पाएगा। इसके बाद इस वीडियो मैसेज को भेजा जा सकेगा।

वीडियो मैसेज नहीं होगा लीक

व्हाट्सऐप ने साफ किया है कि वीडियो मैसेज पूरी तरह से एंड ट्रू एंड एन्किप्टेड होगा। मतलब आपके वीडियो को रिसीवर के अलावा कोई दूसरा नहीं देख पाएगा। ऐसे में आपके वीडियो मैसेज के लीक होने का झंझट नहीं रहेगा। फिलहाल वीडियो मैसेज फीचर डेवलपिंग फेज में है। पर जल्द इसे लांच किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App