3947 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, बैंक-वित्तीय संस्थाओं की सुरक्षा का लिया जायजा

By: Apr 21st, 2023 12:05 am

पंजाब के 28 पुलिस जिलों में राज्य स्तरीय आपरेशन, बैंक-वित्तीय संस्थाओं की सुरक्षा का लिया जायजा

मुकेश संगर — चंडीगढ़

राज्य भर में बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं के आसपास चौकसी को और पुखता करते हुए पंजाब पुलिस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे अदारों के आसपास घूमते 3947 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली है। पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए पंजाब पुलिस की तरफ से बुधवार को बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई गई। यह आपरेशन राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में चलाया गया था और सीपीज-एसएसपीज को निर्देश दिए गए थे कि वे निजी तौर पर इस आपरेशन की निगरानी करें और इस आपरेशन को पूरा करने के लिए अपेक्षित संख्या में पुलिस टीमें बनाएं। इस संबंधी जानकारी देते हुए विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि एसपीज-डीएसपीज की निगरानी अधीन 2000 से अधिक पुलिस मुलाजिमों के मेल वाली 422 पुलिस पार्टियों ने वित्तीय संस्थाओं, खास कर बैंकों के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। पुलिस टीमों ने बुधवार को ऐसे 3618 अदारों की चैकिंग की। उइस आपरेशन को अंजाम देने का मुख्य मकसद समाज विरोधी तत्त्वों में पुलिस का डर पैदा करना है और आम लोगों में सुरक्षा की भावना का संचार करना है। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि सभी पुलिस टीमों को लोगों की शिनाखत करते समय विनम्रता के साथ पेश आने और आम लोगों के लिए कम से कम असुविधा को यकीनी बनाने के लिए कहा गया था। उन्होंने दोहराया कि पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App