जुलाहकड़ी स्कूल के बच्चे अब गणित में निपुण

By: Apr 29th, 2023 12:10 am

शिक्षण की नई विधि अपनाने से हुनर में आया निखार, शिक्षिका के प्रयास रंग लाए

नगर संवाददाता-चंबा
राजकीय माध्यमिक पाठशाला जुलाहकड़ी के नौनिहाल अब गणित के सवाल चुटकी बजाकर हल करने लगे हैं। स्कूल की अध्यापिका पूजा शर्मा की पहल पर विद्यार्थी फिंगर अबेकस सीख रहे हैं। विद्यार्थियों को इस विधि से जोड़, घटाने, गुणा और भाग पलक झपकते ही करवाया जा रहा है। इससे गणित को इतना आसान बना दिया गया है कि बच्चे खेल-खेल में कठिन सवालों को हल कर रहे हैं। अंगूठे और हाथ की अंगुलियों की सहायता से विद्यार्थी चुटकी में हल निकाल रहे हैं। विद्यार्थी इस विधि को दिल लगाकर सीख भी रहे हैं। पाठशाला की अध्यापिका पूजा शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को अक्सर गणित विषय कठिन लगता है। गणित के सवालों का डर दूर करने के लिए उन्हें फिंगर अबेकस की विधि सिखाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि अबेकस गणित के सवालों को हल करने की प्राचीन पद्धति है। इससे बच्चे चुटकियों में गणित का हर तरह का कैलकुलेशन कर लेते हैं। अब धीरे-धीरे विद्यार्थियों का रुझान भी इसकी ओर बढऩे लगा है। सबसे अच्छी बात यह है कि इससे बच्चे कुछ विशेष अंगुलियों के संयोजन का उपयोग करके 99 तक के अंकों की गणना करने में सक्षम हो जाते हैं। एक बार बच्चों को यह अच्छी तरह से समझ आ जाए तो अबेकस फिंगर काउंटिंग पर पकड़ बनाना बहुत आसान हो सकता है। उधर, पाठशाला की प्रभारी मोनिका कुमारी ने कहा कि अध्यापिका पूजा शर्मा की पहल सरहनीय है। इससे निसंदेह विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में समय-समय पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है ताकि खेल-खेल में उनका ज्ञानवर्धन किया जा सके। राजकीय माध्यमिक पाठशाला जुलाहकड़ी के नौनिहाल अब गणित के मामले में मिसाल पेश कर सकते हैं। अध्यापिका पूजा शर्मा की तरह अन्य शिक्षकों को भी इस दिशा में आगे बढऩा होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App