केलांग पंचायत ने शादी-समारोहों में बीयर परोसने पर लगाई पाबंदी

By: Apr 10th, 2023 12:10 am

ग्रामीणों की सहमति से फिजूल खर्चे पर रोक लगाने की नई पहल से समाज को दिया सकारात्मक संदेश

अशोक राणा-केलांग

केलांग पंचायत में अब शादी समेत अन्य सामाजिक समारोह में बीयर परोसने की पंरपरा पर पाबंदी लगा दी गई है। फिजूल खर्च पर रोकने के लिए ग्रामीणों ने एक अनूठी पहल कर पूरे समाज को सकारात्मक संदेश दिया है। आधुनिकता के चकाचोंध में आज जनजातीय समाज मे भी शादी और अन्य सामाजिक समारोह के दौरान महंगे अंग्रेजी शराब और बीयर पर पानी की तरह पैसे खर्चने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। ऐसे में केलांग पंचायत ने एक कदम आगे बढ़ कर ऐसे फिजूल खर्च पर अंकुश लगाने के लिए अनूठी और सराहनीय पहल की है। रविवार को केलांग पंचायत में आयोजित ग्राम सभा की बैठक सर्वसम्मति से शादी और सामाजिक समारोह ने बीयर परोसने की प्रथा पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है। पंचायत के इस साहसिक फैसले का पूरे इलाके में स्वागत किया जा रहा है। फिजूल खर्च पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत ने सभी की सहमति से शादी, गोची, रलडाकस जैसे समारोह में बीयर परोसने पर रोक लगाई है।

पंचायत प्रधान सोनम जांगपो, उपप्रधान नावंग छेरिंग, जिप सदस्य कुंगा बौद्ध और बीडीसी मेंबर टशी केसंग ने कहा कि एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार संभ्रात परिवारों के बराबर शादी और सामाजिक समारोह में महंगे बीयर पर पैसे खर्च करने में असमर्थ है। लिहाजा पंचायत ने सभी लोगों की सहमति से शादी और अन्य सामाजिक समारोह में बीयर परोसने की परंपरा पर प्रतिबंध लगा दिया है। केलांग बाजार में गाडिय़ों के वन-वे सिस्टम को बदलने की मांग भी ग्राम सभा में उठी।जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने बताया कि केलांग पंचायत में सौंदर्यीकरण करने के लिए बेहतर कदम उठाने की दिशा में चर्चा हुई। जबकि केलांग में पटवारी को तहसील आफिस में बिठाने की जनता ने मांग की है। विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए विभागों को निर्देश देने की मांग ग्राम सभा में सख्ती से उठाया गया। इस मौके पर पंचायत सचिव पूजा, वन रक्षक सुरेश, पटवारी भूपेंद्र मौजूद रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App