कल खुलेगा मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ

By: Apr 24th, 2023 5:39 pm

नई दिल्ली। फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) कल खुलेगा। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आईपीओ के माध्यम से 40,058,844 शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ 27 अप्रैल को बंद होगा। एंकर निवेशकों द्वारा बोली लगाए जाने की तारीख 24 अप्रैल है।

कंपनी एक रुपया अंकित मूल्य के शेयर के लिए मूल्य दायरा 1,026 प्रति शेयर से 1,080 प्रति शेयर के बीच तय किया है। न्यूनतम 13 शेयर और इसके बाद 13 शेयर के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है। उसने कहा कि 40,058,844 शेयरों के ऑफर में कंपनी के प्रवर्तकों रमेश जुनेजा के 3,705,443 शेयर, राजीव जुनेजा के 3,505,149 शेयर, शीतल अरोड़ा के 2,804,119 शेयर शामिल है।

इसके साथ ही कंपनी के निवेशक शेयरधारकों केयर्नहिल सीआईपीईएफ लिमिटेड के 17,405,559 शेयर, केयर्नहिल सीजीपीई लिमिटेड के 2,623,863 शेयर, बेज लिमिटेड के 9,964,711 शेयर और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के 50,000 शेयर शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App