फ्लाई ओवर के निर्माण में जोड़ दी नई तारीख

By: Apr 29th, 2023 12:02 am

निजी संवाददाता-नंगल

नंगल में लटके फ्लाई ओवर का जायजा डीसी रूपनगर प्रीति यादव ने लिया। इस दौरान फ्लाई ओवर के निर्माण कंपन्नी में लगी कंपन्नी के अधिकारियों के साथ चर्चा करने के उपरांत फ्लाई ओवर के निर्माण को पूरा करने के लिए फिर से एक नई तारीख दे दी और कहा कि जुलाई तक इस फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा होने के उम्मीद की जा सकती है और यह बात अलग है कि इससे पहले डीसी मैडम मार्च महीने तक फ्लाई ओवर की एक साइड चलाने का बयान भी जारी कर चुकी ही। डीसी रूपनगर प्रीति यादव ने कहा कि फ्लाई ओवर के निर्माण में कुछ एनओसी मिलना बाकी थी जो अब मिल चुकी हंै और अब फ्लाई ओवर निर्माण में आनी वाली सभी अड़चनों को दूर कर लिया गया है और तेजी से इस फ्लाईओवर का निर्माण आगे बढ़ेगा। शहर की खस्ता हालत सडक़ों को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में डीसी रूपनगर ने कहा कि आने वाले एक सप्ताह में शहर की समस्त सडक़ों पर पैचवर्क पूरा करवाना उनकी प्रथमिक्ताओं में शुमार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App