प्राइवेट स्कूल पिकनिक के नाम नहीं कर सकेंगे वसूली, शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को जारी किए कड़े निर्देश

By: Apr 25th, 2023 12:08 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश में पिकनिक टूर के नाम पर अब स्कूली बच्चों से निजी स्कूल किसी भी तरह की वसूली नहीं कर सकेंगे। इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य और मुख्यअध्यापकों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि कोई भी स्कूल पिकनिक टूर के नाम पर बच्चों से किसी भी तरह की वसूली नहीं करेगा जब तक बच्चों की खुद पिकनिक पर जाने की इच्छा ना हो । लगातार शिक्षा विभाग को पिछले कई दिनों से ऐसी शिकायतें मिल रही है कि निजीस्कूल टुअर के नाम पर बच्चों को बाध्य कर रहे हैं और इसकी एवज में भी बच्चों से वसूले जा रहे हैं। जबकि बच्चे जाने के इच्छुक नहीं है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग इन शिकायतों के बाद सतर्क हो गया है। सभी स्कूलों को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं कोई भी स्कूल बच्चों से किसी भी तरह की वसूली नहीं करेंगे। बच्चों के साथ उनके अभिभावकों पर भी आर्थिक पड़ रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल में पीटीए का गठन अनिवार्य होगा।

इसमें माता-पिता में दो तिहाई सदस्य और अध्यापकों में से एक तिहाई सदस्य के लिए जाएंगे। इसके साथ ही पीटीए का अध्यक्ष अभिभावकों में सेे ही लिया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि बिना अनुमति के निजी स्कूलों द्वारा स्कूलों में कॉपी, किताबें और जूते आदि नहीं बेचे जाएंगे। इसके साथ ही अभिभावकों से किताबें काफी जूते भी नहीं किया जाएगा वही बच्चों से भवन निधि , विकास निधि के नाम पर किसी भी तरह का फंड भी लेने पर सख्त कार्रवाई होगी। गौर रहे कि छात्र अभिभावक मंच ने भी निजी स्कूलों की इस मनमानी के खिलाफ उच्च शिक्षा निदेशक से शिकायत की थी जिसके बारे यह कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। सभी निजी स्कूलों में नए सत्र ये ये निर्देश लागू होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App