62 साल हो सेवानिवृत्ति की आयु, राजकीय अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार को सौंपा मांगपत्र

By: Apr 15th, 2023 12:08 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने सरकार से अध्यापकों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 से बढ़ा कर 62 वर्ष करने की मांग की है। इसके अलावा संघ ने सरकार से प्रदेश में उपनिदेशकों, प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों के खाली पड़े पदों को भरने की मांग की है। संघ सरकार से मांग की है कि शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उक्त पदों पर यथाशीघ्र पदोन्नति सूची जारी करने के साथ-साथ प्रवक्ताओं व अध्यापकों के विभिन्न पदों की पदोन्नति सूचि जारी करें। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाश ठाकुर ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए उनका सदस्यता अभियान जल्द शुरू होगा और शीघ्र ही राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर चुनवों की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। वहीं हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की मांगों में इसमें नई शिक्षा नीति लागू करने से पहले प्रारंभिक शिक्षा निति को लागू करते हुए उसमें विद्यमान त्रुटियों से सबक सीखते हुए विभागों का उचित वर्गीकरण कर इसे लागू करने की मांग की है।

छठे वेतन आयोग का पुनर्निर्धारण कर इसे पंजाब या केंद्र के अनुरूप लागू करने और केंद्र या पंजाब के अनुरूप हिमाचल के कर्मचारियों को भत्तों का प्रावधान करने की मांग की है। 2017 के बाद के नियुक्त प्रधानाचार्यों को नियमित करने एवं टीजीटी की पदोन्नति के लिए पांच वर्ष के नियमित सेवा कल को तीन वर्ष करना आदि शामिल हैं। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश वित्त सचिव देव राज ठाकुर, कमल राज अत्तरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सचिव पंकज शर्मा, राज्य लेखा परीक्षक संदीप ठाकुर, महावीर कैंथला, सुनील शर्मा, नरदेव ठाकुर, रितेश शर्मा भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App