अंजिक्य रहाणे के लिए खुले टीम इंडिया के दरवाजे, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन

By: Apr 26th, 2023 12:06 am

आईपीएल में तूफान मचाकर टेस्ट टीम में लौटे अंजिक्य, आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इसमें सबसे ज्यादा जो हैरान करने वाला सिलेक्शन है, वह अजिंक्य रहाणे का है। अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी, 2022 में खेला था। इसके बाद से वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान थे, पहले उन्होंने अपना यह पद गंवाया और फिर टीम इंडिया में अपनी जगह भी गंवा बैठे। रहाणे की वापसी का रास्ता लगभग बंद होता नजर आने लगा था, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उनकी वापसी ने साबित कर दिया है कि अभी वह भारतीय टीम के लिए आगे भी टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे। आईपीएल 2023 में रहाणे को चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के लिए खेलने का मौका मिला है और इस बल्लेबाज ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। इतना ही नहीं रहाणे की इस फॉर्म को तो फैंस रहाणे 2.0 भी कह रहे हैं।

रहाणे ने आईपीएल 2023 में अभी तक पांच मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 52.25 के औसत और 199.04 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं। रहाणे ने दो पचासा ठोके हैं। वहीं रणजी ट्रॉफी 2022-23 में रहाणे के बल्ले से कुल 634 रन निकले थे। रहाणे ने मुंबई की ओर से 57.63 के औसत से ये रन बनाए थे और इस दौरान दो शतक और एक पचासा ठोका था। रहाणे ने टेस्ट टीम में वापसी की आस नहीं छोड़ी थी और इसके लिए दिनरात कड़ी मेहनत भी कर रहे थे। इसके अलावा रहाणे का टीम में वापसी का एक और जो बड़ा कारण है वह भारतीय टीम का अस्थिर मिडिल ऑर्डर है। श्रेयस अय्यर सर्जरी के चलते डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो चुके हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में आजमाया गया था, लेकिन वह प्रभावित नहीं कर पाए। इतने बड़े मैच में टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में अनुभव की जरूरत होगी और इसी वजह से रहाणे की टीम में वापसी हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App