अपव्यय पर लगाम जरूरी…

By: Apr 12th, 2023 12:05 am

हमारे देश में सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक उत्सवों की हमेशा भरमार लगी रहती है। इसी प्रकार देश में शादी-विवाह और दूसरे उत्सव प्रतिदिन चलते रहते हैं। इसी बीच कई लोग महंगाई और गरीबी के भी खूब रोने रोते हैं। वास्तव में संपन्न लोग अपने बेटे-बेटियों की शादियों और जन्म उत्सवों पर इतना रुपया पानी की तरह बहा देते हैं कि देखादेखी गरीब भी इस स्पर्धा और होड़ में आ जाते हैं। कई बार घर-जायदाद को या तो गिरवी रख देते हैं या सब कुछ बेचकर घर फूंक कर तमाशा देखते हैं। शीघ्र ही कई परिवार दाने-दाने के लिए मोहताज हो जाते हैं। उत्सव के बाद अतिथि तो चले जाते हैं और बेचारा निर्धन शीघ्र समाज के आगे अपनी पोल-पट्टी खोल बैठता है। इस तरह के अपव्यय पर लगाम लगनी चाहिए।

-किशन सिंह गतवाल, सतौन, सिरमौर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App