गांव के दो घरों से लेंगे पानी के सैंपल

By: Apr 29th, 2023 12:01 am

मुकेश बोले, पहली मई से शुरू होगा जल जागरूकता अभियान

विशेष संवाददाता — शिमला

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश में पहली मई से जल जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान लैब टेस्ट के माध्यम से सार्वजनिक जल वितरण प्रणाली के 13 हजार 670 के नमूनों की जांच की जाएगी। डिलीवरी प्वाइंट के अंतर्गत 9037 गांवों में प्रत्येक गांव के दो घरों से पानी के नमूनों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया की फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से 12 हजार 975 स्कूलों और 13 हजार 327 आंगनबाड़ी केंद्रों से भी पानी के नमूनों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत 27 हजार 340 सार्वजनिक जल वितरण क्षेत्रों को कवर किया जा रहा है।

15 दिन तक चलने वाले अभियान के माध्यम से पंचायत स्तर तक लोगों को जल गुणवत्ता और इसके संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत और ग्राम स्तर पर ग्राम जल स्वच्छता समितियों, स्वयं सहायता समूहों, गैर सरकारी संगठनों और विभागीय कर्मचारियों के माध्यम से जल गुणवत्ता सहित जल संरक्षण के प्रति आम जनता को जागरूक करना है। अभियान के दौरान प्रदेश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जलशक्ति विभाग मानसून से पहले गर्मी के मौसम में जल संरक्षण और इसके विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में जनता में सामाजिक जागरूकता पैदा करने के दृष्टिगत विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App