रिकॉर्ड अवधि में निपटाया काम

By: Apr 28th, 2023 12:01 am

सेक्टर-15 में बैकसर्विस लेन ठीक करने पर पार्षद-अधिकारियों के सम्मान में कार्यक्रम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

70 दिनों की रिकॉर्ड अवधि में पहली बार सेक्टर-15 की बैकसर्विस लेन का विद्युतीकरण कार्य हुआ। विद्युतीकरण का कार्य फरवरी के महीने में शुरू किया गया था। बैकसर्विस लेन में नव स्थापित बिजली के खंभों को विधिवत रूप से निवासियों को समर्पित किया गया। यह पहली बार हुआ है कि किसी पिछली बैकसर्विस लेन को बिजली के खंभों से रोशन किया गया है। वार्ड नंबर 12 के पार्षद सौरभ जोशी, जो अपने क्षेत्र के निवासियों द्वारा उनसे जो भी मांग की जाती है, उसे पूरा करने के लिए जाने जाते हैं, ने कहा मेरे निवासियों द्वारा विश्वास और भरोसे के तहत मुझसे जो भी मांग करते हैं, वह मेरे लिए कड़ी मेहनत और ईमानदारी से पूरा करने के लिए एक औषधि के रूप में कार्य करता है।

मेरा वार्ड मेरा परिवार की तरह है। यह बैकसर्विस लेन वी-तीन रोड (सेक्टर 15-11) के पास पड़ती है और इस बैकसर्विस लेन से सटे प्लॉट खाली हैं और रात के अंधेरे के कारण यह स्थान कई बदमाशों, चोरों और असामाजिक तत्वों के लिए स्वर्ग बन गया था। लगभग हर दिन आसपास के निवासियों को कभी चोरी, लूटपाट एवं अन्य ला एंड आर्डर की परेशानियां झेलनी पड़ती थीं। पार्षद सौरभ जोशी द्वारा बैकसर्विस लेन में 70 दिन रिकार्ड टाइम में लाइटें लगवाने के कार्य को पूर्ण करवाए जाने पर क्षेत्र निवासियों ने उनका धन्यवाद व सराहना की। स्थानीय बच्चों, पुरुषों और महिलाओं द्वारा पार्षद को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए धन्यवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसी धन्यवाद कार्यक्रम में निवासियों ने अपने पार्षद और विभिन्न अधिकारियों के स्वागत के लिए अपनी ओर से जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App