ऑल्टो दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत

By: May 5th, 2023 12:55 am

जानी संपर्क मार्ग पर हुआ हादसा, गहरी खाई में गिरी कार
मोहिंद्र नेगी-रिकांगपिओ
किन्नौर जिला के जानी सम्पर्क सडक़ मार्ग पर बुधवार रात को हुए कार दुर्घटना में कार गहरी खाई में जा गिरने से एक व्यक्ति को मौत हो गई है। इस घटना में मृतक की पहचान अनिकुल 27 वर्ष पुत्र दंडूप छेरिंग निवासी जानी जिला किन्नौर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार जानी निवासी अनिकुल बुधवार रात को लगभग 10 बजे अप्लाइड फॉर ऑल्टो कार में टापरी की तरफ जा रहा था कि टापरी के पास जानी संपर्क सडक़ मार्ग पर वह कार से अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार सडक़ मार्ग से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया, जिससे अनिकुल की मौत हो गई। रात को इस हादसे के बारे में किसी को पता नहीं चल पाया परन्तु गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने कार को गहरी खाई में गिरे हुए देखा तो इसकी सूचना टापरी थाने में दी जिस पर एसएचओ टापरी तेन सिंह व एएसआई सुनील वर्मा पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे व स्थानीय लोगों की सहायता से शव को गहरी खाई से निकाला व शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं एस एच ओ टापरी तेन सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है तथा हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने टापरी थाना में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App