प्रदेश में 133 स्कूल होंगे अपग्रेड, मुख्यमंत्री ने सिरसा जनसंवाद कार्यक्रम में की गई घोषणा को किया पूरा

By: May 26th, 2023 12:06 am

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा जनसंवाद कार्यक्रम में की गई घोषणा को किया पूरा

मुकेश संगर—चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला सिरसा के गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेश में हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड करने की घोषणा को पूरा करते हुए गुरुवार को प्रदेशभर में 113 हाई स्कूलों को अपग्रेड करने की मंजूरी प्रदान की है। हरियाणा सरकार द्वारा नियमों में छूटध्राहत देते हुए पहले चरण में इन स्कूलों को अपग्रेड करने के उपरांत चरणबद्ध तरीके से अन्य स्कूलों को भी अपग्रेड किया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में जिन स्कूलों में नौवीं और दसवीं कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 80 या इससे अधिक है, एक एकड़ या इससे अधिक भूमि उपलब्ध है तथा सबसे निकटतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीन किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर है, ऐसे सभी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप 12वीं कक्षा तक सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की सार्वभौमिक पहुंच और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। 20 जिलों के 64 खंडों में कुल 113 हाई स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड होंगे।

जिला सिरसा के डबवाली खंड में चार स्कूल, सिरसा खंड में चार, नाथूसरी चौपटा में एक, रानियां तथा ओढ़ा खण्ड में दो-दो स्कूल अपग्रेड होंगे। इसी प्रकार जिला करनाल में इंद्री खंड में दो स्कूल, घरौंडा में तीन, नीलोखेड़ी में दो, करनाल में दो, असंध व निसिंग में एक-एक स्कूल तथा जिला हिसार में हिसार-2 खंड में तीन स्कूल, उकलाना में दो स्कूल, बरवाला, अग्रोहा, हांसीए हिसार-1 और आदमपुर खंडों में एक-एक स्कूल अपग्रेड होंगे। साथ ही जिला जींद में पिल्लूखेड़ा खंड में दो स्कूल, नरवाना में चार स्कूल और सफीदों, जुलाना, जींद व अलेवा खंडों में एक-एक स्कूल को अपग्रेड किया जाना शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि जिला पलवल में हथीन व हसनपुर खंडों में दो-दो स्कूल और पलवल खंड में चार स्कूलों तथा जिला गुरुग्राम में सोहना खंड में दो और गुडग़ांव खंड में छह स्कूल अपग्रेड होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App