सशस्त्र सीमा बल में 1638 पद खाली, 18 जून तक कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई

By: May 31st, 2023 12:05 am

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। सशस्त्र सीमा बल ने 1600 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है, जिसके तहत ट्रेड्समैन, कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल, एएसआई और सब इंस्पेक्टर के कुल 1638 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssb.nic.in  पर जाकर 18 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल्स

सशस्त्र सीमा बल की ओर से भर्ती कुल 1638 पदों के लिए निकाली गई है। इसमें से एसएसबी कांस्टेबल ट्रेड्समैन के अंतर्गत आने वाले 543 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा एसएसबी हैड कांस्टेबल के अंतर्गत 914 पद, एसएसबी सहायक उप निरीक्षक एएसआई पैरामेडिकल के लिए 30 पद, एसएसबी सहायक उपनिरीक्षक एएसआई पैरामेडिकल के लिए 40 पद, एसएसबी उप निरीक्षक एसआई के अंतर्गत 111 पदों पर भर्ती की जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देना होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
हैड कांस्टेबल (एचसी): मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास।
कांस्टेबल (ट्रेड्समैन): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास।
एएसआई (पैरा मेड): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में डिग्री होनी चाहिए।
एएसआई (स्टेनो):12वीं पास होना जरूरी है।
असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा): पशु चिकित्सा विज्ञान में
बैचलर डिग्री।
सब इंस्पेक्टर (टेक): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा पास।

एज लिमिट
हैड कांस्टेबल (एचसी), कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन),एएसआई (स्टेनो) :18 से 25 वर्ष।
असिस्टेंट कमांडेंट : 23 से
25 साल
सब इंस्पेक्टर (टेक) : 21 से 30 साल
एएसआई (पैरामेडिकल स्टाफ) : 20 से 30 साल
एएसआई (स्टेनो) : 18 से 25 साल


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App