शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 75 के चालान, ज्ञान चंद गुप्ता की सख्ती के बाद पंचकूला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By: May 2nd, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला में कानून एवं यातायात की व्यवस्था दुरुस्त करने और नशाखोरी के खात्मे के लिए कडा़ संज्ञान लिया है। इस सिलसिले में उन्होंने सोमवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्टल में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शहर के महापौर कुलभूषण गोयल और जिला उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी भी उपस्थित रहीं। बैठक में पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर ने जिले में कानून व्यवस्था और यातायात पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि गत 29 मार्च को आयोजित इसी प्रकार की बैठक में विधान सभा अध्यक्ष द्वारा दी गई हिदायतों के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित तौर पर नाके लगाए जा रहे हैं। गत अप्रैल माह में इस प्रकार के मामलों में 75 लोगों के चालान किए गए।

इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने के मामले में दस पर्चे दर्ज किए गए, जिनमें 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ 47 केस दर्ज हो चुके हैंए जिनमें से पांच कॉमर्शियल श्रेणी में 33 मध्यम श्रेणी के तथा नौ कम मात्रा के मामले शामिल हैं। प्रदेश की आबकारी नीति का उल्लंघन कर अवैध रूप से शराब बेचने के मामलों में इस वर्ष 23 केस दर्ज हुएए जिनमें 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App