गतका खिलाडिय़ों को पुरस्कार, नेशनल गतका एसोसिएशन के प्रधान ने कहा, 20 मई को दिए जाएंगे अवार्ड

By: May 2nd, 2023 12:06 am

संजय आरोड़ा—चंडीगढ़

विश्व गतका फैडरेशन से मान्यता प्राप्त और गतका की सबसे पुरानी रजिस्टर्ड खेल संस्था नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा स्थापित किए गए तीन महत्त्वपूर्ण गतका अवॉर्ड 20 मई को गतका जगत से जुड़ी विभिन्न सख्शियतों, बेहतरीन खिलाडिय़ों और कीमती योगदान देने वाले प्रशिक्षकों को प्रदान किए जाएंगे, जिसमें से एक तश्तरी, शाल और रोल ऑफ ऑनर प्रदान किया जाएगा। सोमवार को यह जानकारी देते हुए नेशनल गतका एसोसिएशन के प्रधान हरजीत सिंह गरेवाल स्टेट ऐवॉर्डी ने बताया कि यह अवॉर्ड साल 2022 के लिए प्रदान किए जाएंगे और इन अवॉर्डों की निष्पक्ष चयन के लिए नेशनल गतका एसोसिएशन द्वारा एक उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी गठित की गई है।

सर्वोच्च अवॉर्डों संबंधी विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि सिख जंगजू कला गतके को खेल के तौर पर प्रफुल्लित करने, प्रचार एवं प्रसार में कीमती योगदान देने के लिए गतके का सर्वोच्च सम्मान ‘गतका गौरव अवॉर्ड’ प्रदान किया जाएगा। गतकाबाज़ों को नियमावली के मुताबिक गतके के गुण सिखाने, अधिक से अधिक प्रशिक्षण कैंप लगाने, बड़ी संख्या में गतका खिलाडिय़ों को तैयार करना, अपने राज्य और अन्य राज्यों में गतके के मान-सम्मान में वृद्धि करने वाले प्रशिक्षकों को ‘प्रेजिडेंट गतका अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App