श्याओमी यूजर्स की बल्ले-बल्ले! आज से फ्री में ठीक कर रहा पुराना स्मार्टफोन

By: May 31st, 2023 10:05 pm

श्याओमी ने भारत में समर सर्विस कैंप कैंपेन की घोषणा की है। इसका उद्देश्य देश में अपने ग्राहकों को स्पेशल बेनिफिट देना है। यह सर्विस पहली जून से शुरू होने वाली है। इसके दौरान श्याओमी और रेडमी यूजर्स बैटरी बदलने पर छूट, लेबर चार्ज, फ्री फोन हेल्थ चेकअप और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। श्याओमी इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए एक ट्वीट के माध्यम से समर सर्विस कैंप की घोषणा की है। इसमें खुलासा हुआ कि स्पेशल स्मार्टफोन सर्विस कैंप गुरुवार से शुरू होगा। ये कैंप अगले दस दिनों तक चलेगा। इच्छुक यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। सबसे पहले ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कैंप सिर्फ श्याओमी और रेडमी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है।

इसका मतलब है कि यदि आपके पास एक पोको यूजर्स हैं, तो आपके द्वारा इन लाभों का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। श्याओमी समर सर्विस कैंप में मिलने वाले फायदो में स्मार्टफोन का 100 फीसदी फ्री हेल्थ चेकअप, लेबर चार्ज पर 100 फीसदी छूट, मुफ्त सॉफ्टवेयर अपडेट, बैटरी बदलने पर 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इसके साथ ही, स्मार्टफोन मॉडल के आधार पर सटीक बैटरी रिप्लेसमेंट छूट अलग-अलग होनी चाहिए। श्याओमी का कहना है कि पात्र रेडमी और श्याओमी स्मार्टफोन यूजर्स पूरे भारत में किसी भी अधिकृत सेवा केंद्र पर जा सकते हैं। कंपनी के पास 1,000 से अधिक सर्विस सेंटर हैं, जिसका मतलब है कि आपको अपने आस-पास के सर्विस सेंटर को ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App