लांच हुई Citroen की नई EV कार, सिंगल चार्ज में 78km चलने का दावा

By: May 25th, 2023 12:13 pm

नई दिल्ली। फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लांच की है। कंपनी ने इस कार को My Ami Buggy के नाम से लांच किया है। इस कार में 8 हॉर्सपावर की मोटर लगी है और 5.4kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इस कार को 13029 डॉलर यानी करीब 10.78 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में 10 देशों में लांच किया है।

बता दें कि यह एक रग्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इस कार को कोई भी आसानी से ड्राइव कर सकता है, क्योंकि इसका डिजाइन बहुत ही कॉम्पेक्ट है। यह कार खाकी और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन में पेश की गई है। इस कार को 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज करने पर 74 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है।

इस कार में कोई भी खिड़की या दरवाजा नहीं दिया गया है। इसमें प्लास्टिक कवर लगा है और वाटरफ्रूफ फेब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसे ओपन एयर कॉन्सेप्ट पर डिजाइन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App