जितेंद्र की कामयाबी से परिजन गदगद, एचएएस परीक्षा पास कर रोशन किया क्षेत्र का नाम

By: May 19th, 2023 10:01 pm

छविंद्र शर्मा— आनी

निरमंड खंड की ग्राम पंचायत कोटी के गांव खानी के होनहार युवा जितेंद्र सिंह पुत्र रीतम ठाकुर ने एचएएस परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जितेंद्र तहसीलदार के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। बेटे की उपलब्धि से उसके माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं। जितेंद्र के पिता रितम ठाकुर पेशे से एक किसान हैं और माता गृहिणी हैं। जितेंद्र ने प्रथम से जमा दो तक की शिक्षा बीपीएस अरसू से की है, उसके बाद सुंदरनगर से बीटेक किया है। जितेंद्र अपने सपने को साकार करने के लिए लगातार संघर्षरत रहे और अंतत: उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई। जितेंद्र की छोटी बहन बीएड कर रही हैं, जो भाई की कामयाबी से बेहद खुश हैं। कोटी पंचायत के प्रधान बलवंत ने भी जितेंद्र सिंह को एचएएस परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई दी है। जितेंद्र आने वाली पीढ़ी के प्ररेणा स्त्रोत बनकर उभरेंगे। प्रधान ने जितेंद्र को उनके बेहतर भविष्य के लिए बधाई दी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App